बलरामपुर, जून 11 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम शिवानगर के मजरे चैपुरवा में 38 वर्षीय युवक ने अपने ही घर की छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। रामा देवी पत्नी मंगल ने बताया कि उनके मायके में वैवाहिक कार्यक्रम था। जिसमें पूरा परिवार मोहनपुर गांव थाना तुलसीपुर गया हुआ था। सुबह ग्रामीणों ने बताया कि उनके पति ने छत से लटक कर फांसी लगा ली है। बताया जाता है कि रमादेवी की शादी 20 वर्ष पूर्व मंगल पुत्र राम मिलन के साथ हुई थी। उनके दो पुत्र एक पुत्री भी हैं। जिनमें से पुत्री की शादी हो चुकी है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जांच की जा रही है। रि...