बरेली, अक्टूबर 11 -- भमोरा। घर में अकेली एक विधवा ने छत के कुंडे में रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटे देवर के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने महिला को नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव चम्पतपुर के पूरनलाल ने बताया कि उसने अपने बड़े बेटे बृजेश का विवाह तिगरी बीसलपुर निवासी ढाकनलाल की बेटी कंचन उम्र 26 वर्ष से किया था। बृजेश एक माह पहले गुडगांव मजदूरी करने गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...