सिद्धार्थ, जनवरी 7 -- सिद्धार्थनगर। बांसी कस्बे के टेकधरनगर वार्ड में बुधवार शाम पांच बजे एक युवक की कमरे के अंदर छत की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टेकधरनगर वार्ड निवासी राजेश कुमार मौर्य (40) पुत्र गंगाराम का परिवार वर्तमान समय में इंदिरानगर वार्ड में स्थित मकान में था। राजेश टेकधरनगर वार्ड वाले मकान में आए और पीछे के कमरे में जाकर अंदर से बंद कर लिए और गले में फंदा लगा कर छत की कुंडी से लटक गए। शाम पांच बजे भतीजे विशाल ने देखा कमरा अंदर से बंद है तो उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने झरोखे से कमरे के अंदर देखा तो चाचा का शव लटक रहा था। इसके बाद विशाल ने 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ल...