नोएडा, जून 6 -- जेवर क्षेत्र में शटरिंग हटाते समय हादसा हुआ मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिली ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के मुकीमपुर सिवारा गांव में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग हटाते समय हादसा हो गया। छत का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इसकी चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जेवर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दयानतपुर बंबा रोड मुकीमपुर सिवारा गांव के पास भूरा सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिस के मुताबिक करीब पांच दिन पहले मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला गया था। शुक्रवार को तीन मजदूर मकान पर पहुंचे और वहां लगी शटरिंग को निकालने लगे। शटरिंग निकालते समय छत का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में अमन, सिराजुद्दीन और अ...