धनबाद, जनवरी 23 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराइडीह कॉलोनी में स्थित आवास संख्या 380 के एक कमरे की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। गुरुवार की शाम चार बजे हुई इस घटना में इस आवास में रह रहे बीसीसीएलकर्मी किशोर नोनियां का परिवार बाल-बाल बच गया। किशोर बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी में डंपर ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है। इस मामले में एटक के बरोरा क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई ने स्थानीय जीएम से अविलंब फोन कर क्षतिग्रस्त आवास की मरम्मत कराने की मांग की है। संतोष गोराई का आरोप है कि कोल कर्मी सर्वे ऑफ कॉलोनी के जर्जर आवास में रहने के लिए विवश है। शिकायत करने पर जर्जर आवास की मरम्मत नहीं की जाती है। मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी का अधिकांश आवास जर्जरवस्था में है। प्रबंधन अगर इस मामले में जल्द कोई ठोस कदम न...