फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रीन फिल्ड कॉलोनी के बी ब्लॉक में पति,पत्नी और बेटी की मौत से हर कोई गमगीन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर छत का दरवाजा खुला रहता तो तीनों की जान बच सकती थी। चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगने के बाद जान बचाने के लिए सभी सीढ़ियों से छत की ओर भागे थे। लेकिन वहां छत का दरवाजा बन्द था। इससे सभी सीढ़ियों पर आधे घंटे तक बीच फंसे रहे और परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सचिन कपूर दो भाई थे। उनका बड़ा भाई नितेश भी ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आसपास ही रहते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सचिन काफी हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। पड़ोसियों से बातचीत करना और हाल-चाल जानना उन्हें अच्छा लगता था। उनका सोसाइटी में कभी भी किसी से विवाद नहीं हुआ। वह चार मंजिला इमारत क...