हमीरपुर, जनवरी 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। देर रात आसमान में गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई। इसके बाद शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहने से लोगो को एक बार फिर से सर्दी का अहसास हुआ। बारिश के चलते फायदे और नुकसान को लेकर किसानों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही। रात में 4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही अधिकतम पारा 2 डिग्री गिरावट के साथ 22 डिग्री पर आ गया है। शुक्रवार को सुबह से पुरवा हवाएं चलने के साथ ही आसमान में बादल छा गए थे। जिससे एक सप्ताह से तेज धूप के बाद लोगों को फिर से सर्दी के दस्तक देने की उम्मीद नजर आने लगी थी। वहीं रात में बादलों के गरजने के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते शनिवार को पूरे दिन भी आसमान में बादलों के छाये रहने से लोग गर्म कपड़ों से स्वयं को सर्दी से बचाते नजर आये। मौसम के बदले मिजाज को ले...