सोनभद्र, जनवरी 14 -- सांगोबांध। यूपी छत्तीसगढ़ राज्य के बीच बैना गांव में कनहर और पांगन के संगम तट बालू की रेत में मकरसंक्रांति के अवसर पर विशाल मेला लगा। यहां लगभग बीस वर्षों से लगातार बालू के रेट पर मेला बड़ा ही मनमोहक लगता है। मेले का आनंद लेने के लिए झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लोग पहुंच कर मेले का आनंद लेते हैं। मेले की जनसंख्या करीब तीस हजार के लगभग रही। सुबह से ही मेले में लोगों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने संगम तट पर स्नान कर दान पुण्य कर मेले का आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...