मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- कुढ़नी। तुर्की थाने के गौरैया निवासी हीरा सहनी के पुत्र मुन्ना साहनी (30) की गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। बिहार चालक महासंघ मुजफ्फरपुर के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चालक महासंघ से संपर्क कर शव को एंबुलेंस से गांव लाया गया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी, कोषाध्यक्ष रंजीत साह, उपाध्यक्ष शशिभूषण, सचिव सुनील कुमार, कुढ़नी प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कांत पासवान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...