रायपुर, दिसम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ, इस दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है, और इसके साथ ही उन्होंने स्थगन प्रस्ताव लाकर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। जब अध्यक्ष ने यह मांग खारिज कर दी, तो कांग्रेस विधायक सदन के वेल (गर्भगृह) में चले गए, जिसके कारण विपक्षी पार्टी के 34 विधायकों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, स्पीकर ने कुछ मिनट बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया। प्रदर्शन का उद्देश्य यंग इंडियन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर अदालत के फैसले के बाद केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाना था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अदालत के फैसल...