नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के 55 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन 7 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वे 8 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म सिर्फ www.psc.cg.gov.in वेबसाइट पर ही भरना है। किसी और तरीके से आवेदन नहीं किया जा सकता है। पदों का विवरण- कुल 55 पद हैं। इनमें अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण रखा गया है। कुछ पद सिर्फ छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं और स्थानीय दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जरूरत पड़ने पर पदों की संख्या बढ़ या घट सकती है। योग्यता- उम्मीदवार के पास नीचे दिए विषयों में से किसी एक में डिग्री या पोस्टग्रेजुएशन होना जरूरी है - समाजकार्य (MSW) समाजशास्त्र मनोविज्...