रायपुर, जून 13 -- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत की उम्मीद है। दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र से आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के लिए रेड, 11 जिलों के लिए ऑरेंज और आधा दर्जन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। इस दौरान अचानक तेज हवा भी चल सकती है। हवा की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली...