बीजापुर, जून 27 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तैनात सुरक्षा बलों को शुक्रवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब आठ महिलाओं समेत 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर कुल 22 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों ने वरिष्ठ माओवादी नेताओं द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचारों और माओवादियों की खोखली विचारधारा से उत्पन्न हुई निराशा को अपने हिंसा छोड़ने का कारण बताया है। पुलिस ने बताया कि हथियार डालने वाले नक्सलियों में से देवे मुचाकी उर्फ ​​प्रमिला (21) पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जबकि कोसा ओयाम उर्फ ​​राजेंद्र उर्फ ​​महेश उर्फ ​​महेश सागर उर्फ ​​रमेश (29) पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था, वह माओवादियों की धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के तहत 'एरिया कमेटी सदस्य' था। अधिकार...