रायपुर, अगस्त 27 -- मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा तट से सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से अगले 2 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में देर रात तक के लिए कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां 15 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से पानी गिर सकता है, साथ ही तेज हवा चलने के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके अलावा विभाग ने कबीरधाम और कोंडागांव जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए देर रात तक यहां मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बुधवार सुबह तक बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो बस्तर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर भारी से ...