रायपुर, जून 3 -- छत्तीसगढ़ में भले ही अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई हो लेकिन आंधी और बारिश का माहौल बरकरार है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आंधी के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 7 जून तक आंधी और बारिश वाला मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने आज से लेकर 7 जून तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।यलो अलर्ट जारी मौसम विज्ञानियों की मानें तो छत्तीसगढ़ में सिनॉप्टिक सिस्टम के बदलाव और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम कमजोर पड़ने के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मानसून आराम कर रहा है, लेकिन सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों बारिश हो सकती है, इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट ज...