धमतरी, जनवरी 6 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। करीब 20 साल से नक्सली गतिविधियों में शामिल और 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली की पहचान भूमिका उर्फ सोमारी (37) के रूप में हुई है।2005 से फैला रखा था आतंक धमतरी के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि भूमिका प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) से जुड़ी हुई थी और नागरी एरिया कमेटी की सक्रिय सदस्य थी। वह गोबरा लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वॉड (LOS) की कमांडर के तौर पर काम कर रही थी। भूमिका मूल रूप से बीजापुर जिले की रहने वाली है और वर्ष 2005 से नक्सली संगठन से जुड़ी हुई थी।कई मुठभेड़ में रही है शामिल पुलिस के मुताबिक, भूमिका छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा से लगे जंगलों में सक्रिय रही और कई बा...