दुर्ग, सितम्बर 8 -- छ्त्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा 3 क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद हुई गांजा की तस्करी मार्केट में कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा अन्य जब्त किए गए अन्य सामान सहित कुल माल की कीमत करीब 1 करोड़ 53 लाख रुपये बताई गई है। जानकारी के मुताबिक यह गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए नागपुर भेजा जा रहा था। पुलिस को जानकारी मिली तो कंटेनर को खुलवाकर देखा गया। ड्राइवर ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसके अंदर सील पैक बोरियां दिखीं। बोरियों में गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बरामद की गई गांजा को भी जब्त कर लिया। यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित और सुनीता के...