रायपुर, अक्टूबर 23 -- बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर बने निम्न दबाव के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम खराब रहेगा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 24 से लेकर 27 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज रफ्तार हवाएं और वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। IMD ने 23 से लेकर 27 अक्टूबर के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 24 से लेकर 27 अक्टूबर के दौरान सूबे के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और ...