रायपुर, जून 5 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री के साथ प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों झमाझम बारिश का दौर चला, लेकिन अब सिस्टम नहीं बनने से कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बूंदाबांदी हो रही है। मॉनसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितयां अभी नहीं बन रही हैं, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बस्तर संभाग में ही अटका हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर पिछले तीन-चार दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार के लिए उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के येलो अलर्ट जा...