सूरजपुर, जून 14 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात को एक नाबालिग लड़के ने ही अंजाम दिया। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात खड़गंवा चौकी इलाके में हुई। पीड़िता की उम्र 12 साल है, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एडिशनल एसपी संतोष महतो ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'खड़गंवा चौकी क्षेत्र की घटना है, एक नाबालिग बालिका के साथ एक नाबालिग के द्वारा दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। तो नाबालिग पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया है, और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उसको कोर्ट में पेश करते हुए बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया गया है।...