रायपुर, जून 25 -- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां लगातार सक्रिय है। उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बस्तर संभाग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई है। आगामी 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बीजापुर,...