नारायणपुर, अगस्त 29 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों को उस वक्त बेहद अहम कामयाबी मिली, जब नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उन्होंने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और माओवाद से जुड़ी अन्य सामग्री जब्त की। इस दौरान अत्याधुनिक बंदूकों व गोलों समेत 300 से ज्यादा हथियार बरामद हुए। हालांकि इसी दौरान एक हैरान करने वाली बात यह रही कि माओवादियों से मिले इन हथियारों में पहली बार त्रिची असॉल्ट राइफल (TAR) नाम का एक भारतीय हथियार भी बरामद हुआ। अधिकारियों का कहना है कि इसके नक्सलियों तक पहुंचने के जरिए का पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने 24 अगस्त...