रायपुर, अगस्त 15 -- छत्तीसगढ़ में लंबे समय से विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार किया जा रहा है और आखिरकार अब इसकी संभावित तारीख भी सामने आ गई। राजनीतिक जानकारों के अनुसार 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के तीन संभागों रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से एक-एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। मंत्रियों को एक सामान्य, एक ओबीसी और एक ST-SC वर्ग से बनाए जाने की संभावना है। मंत्री बनने के लिए नेताओं में लॉबिंग भी चल रही है, लेकिन तीनों नाम दिल्ली दरबार से तय हो चुके हैं। बता दें कि फिलहाल विष्णु देव साय सरकार में 10 मंत्री हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक मंत्री का पद खाली हुआ है। एक पद पहले से खाली रखा गया है, जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर देने के लिए रखा गया ...