सरगुजा, अगस्त 7 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने रक्षाबंधन के लिए मायके आई अपनी बहन की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी, क्योंकि उसने भाई को देर रात मोबाइल चलाने से रोका था और फोन छीनकर अपने पास रख लिया था। जिसके बाद उसने टंगिया (एक तरह की कुल्हाड़ी) मारकर उसकी हत्या कर दी। सांस नली कटने और ज्यादा खून बहने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह वारदात लखनपुर थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम लिपिंगी में बीते मंगलवार की देर रात एक बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुनेश्वरी (25 वर्ष) पिता बिंद्राराम मझवार अपने दो बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके आई हुई थी। इसी दौरान रात का खाना खाने के बाद वह अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में जम...