दुर्ग, अक्टूबर 21 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां शादी में लोगों के बीच झगड़ा हुआ और प्रेग्नेंट पत्नी के सामने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में 3 नाबालिग हैं। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। शादी के बाद जब खबर उनके परिजनों को मिली तो दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया। इस दौरान तिलक और पूजा के परिवार वाले आपस में हिंसक रूप से भिड़ गए। इस घटना में पूजा के परिजनों ने तिलक को बेरहमी से पीटा। पिटाई के कारण तिलक को गंभीर चोट आई, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तिलक दोनों परिवारों क...