पीटीआई, अगस्त 26 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से तीन बच्चों और एक व्यक्ति के मरने की खबर सामने आई है। ये हादसा अचानक हुई भारी बारिश के बाद हुआ है। भीषण बारिश के चलते एक नाले में सभी लोग बह गए और उनकी डूबने से उनकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भनवारटंक के मरही माता मंदिर के पास हुई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार-भाटापारा और बिलासपुर जिले से एक परिवार और उनके दोस्तों सहित लगभग 40 लोग मंदिर दर्शन करने आए हुए थे। दर्शन करने के बाद, जब वे अपनी बस की ओर जाने लगे तो रास्ते के एक छोटे से नाले को पैदल ही पार करने लगे। उस दौरान नाले में पानी का लेवल कम था, लेकिन तभी इलाके में तेज बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश होने के कारण, पास की पहाड़ियों से पानी तेज़ी से उनके रास...