रायपुर, अक्टूबर 27 -- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले चार दिन तक मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवातीय तूफान 'मोन्था' के असर से 27 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 28 अक्टूबर को भी दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा और एक-दो स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा भी चलने की संभावना है। 29 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।अगले चार दिन इन जिलों में गिरेगा झमाझम पानी 27 अक्तूबर (सोमवार) को मौसम विभाग ने प्रदेश के नारायणपुर, बस्त...