रायपुर, अगस्त 26 -- छत्तीसगढ़ में एकबार फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। दक्षिण बस्तर में सोमवार रात 12 बजे के बाद शुरू हुई जोरदार बारिश मंगलवार की दोपहर तक जारी रही। इससे दक्षिण बस्तर के 3 जिलों का राज्य मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर का सड़क संपर्क अब छत्तीसगढ़ से कट चुका है। तीनों ही जिलों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की भी खबरें हैं। बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह ने बताया कि सड़क संपर्क पूरी तरह से खत्म हुआ है। इसके जल्द जुड़ जाने के आसार नहीं हैं। बस्तर संभाग में हुई भा...