रायपुर, अगस्त 26 -- छत्तीसगढ़ में एकबार फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। दक्षिण बस्तर में सोमवार रात 12 बजे के बाद शुरू हुई जोरदार बारिश मंगलवार की दोपहर तक जारी रही। इससे दक्षिण बस्तर के 3 जिलों का राज्य मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।इन 3 जिलों का कटा सड़क संपर्क प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के चलते दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर का सड़क संपर्क अब छत्तीसगढ़ से कट चुका है। तीनों जिलों में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। दंतेवाड़ा जिले में सुबह 8 बजे तक 190 मिमी बारिश हो चुकी है।तीनों जिले नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह ने सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि उक्त तीन जिलों...