नारायणपुर, अगस्त 20 -- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। फोर्स के दबाव और मुठभेड़ में मारे जाने के डर से अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय 8 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में डिवीजनल कमेटी सदस्य (DVCM) डॉ. सुकलाल और दो महिला नक्सली शामिल हैं। सभी ने नारायणपुर के एसपी रॉबिनसन गुड़िया के सामने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था।6 पुरुष और 2 महिलाओं ने किया सरेंडर बता दें कि एक समय अबूझमाड़ को नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहा जाता था, लेकिन फोर्स के बढ़ते प्रभाव और बीहड़ इलाकों में सुरक्षा बलों के कैंप खुलने से नक्सलियों में दहशत है। इंद्रावती एरिया कमेटी में नक्सलियों के डॉक्टर के नाम से चर्चित सुखलाल उर्फ़ मुकेश ने अपने 7 साथ...