बीजापुर, जून 17 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए मंगलवार को तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी, साथ ही 10 लोगों का अपहरण भी करके ले गए। यह वारदात बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दा कोरमा गांव में हुई। इस दौरान नक्सलियों ने सात ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई भी की और उन्हें अधमरा करके छोड़ गए। घटना की पुष्टि बीजापुर के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार नक्सलियों ने ग्रामीणों को कथित रूप से पुलिस मुखबिरी के शक में निशाना बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में हुई इस वारदात में एक छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों के नाम झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा नक्सलियों ने ...