कांकेर, अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के उसूर ब्लॉक में नक्सलियों ने दो युवकों की हत्या कर दी। मारे गए दोनों युवकों की पहचना हो गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर मारा है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मामला कांकेर जिले के उसूर ब्लॉक का है। यहां के नेल्ला कांकेर गांव में दो युवकों की नक्सलियों की हत्या कर दी। दोनों युवकों की पहचान हो गई है। दोनों ही युवक इसी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रवि पट्टम और रवि सोढ़ी के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस मामले क...