कांकेर, अगस्त 12 -- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बवाल थमता नहीं दिख रहा है। पहले दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी फिर रायपुर में धर्मांतरण को लेकर सरस्वती नगर थाने का घेराव और अब कांकेर जिले में धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। ताजा मामला अंतागढ़ ब्लॉक के हवाचूर गांव का है। धर्मांतरित लोगों के चर्च से बाहर आते ही दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया है। घटना में महिलाओं को चोटें भी आई हैं, जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दहशतजदा कई ग्रामीण एसपी से मिलने भी पहुंचे हैं।ढूंढ-ढूंढ कर लोगों को पीटा गया बेरहमी से मारपीट किए जाने और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर धर्मांतरित लोगों का एक समूह कांकेर जिला मुख्यालय भी पहुंचा है। दरअसल 10 अगस्त की सुबह लगभग 8 धर्मांतरित ग्रामीणों का परिवार चर्च गया था। प्...