नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के कोंडागांव जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसोरा टोल प्लाजा के करीब हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए हैं। मामले पर बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर भैंसाबेडा गांव निवासी 12 लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कोंडागांव में फिल्म देखने गए थे। जब वे देर रात लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर मसोरा टोल प्लाजा के करीब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, ...