पीटीआई, जनवरी 14 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब एक कार पुल से नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में दोनों कार सवार मौके पर ही जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान बिलासपुर जिले के रहने वाले गोपाल चंद्र डे (42) और अरुण सेन (36) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास हुआ।पुल से नीचे गिरते ही गाड़ी में लगी आग जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्ति कार से बलरामपुर जिले के विश्रामपुर में आयोजित 'तातापानी महोत्सव' में शामिल होने जा रहे थे। कार चला रहे व्यक्ति ने पुल पर वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार पुल से नीचे जा गिरी। नीचे गिरते ही कार में आग लग गई...