रायपुर, अक्टूबर 7 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने सूबे में 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी का सिरप देने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केंद्र ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार की खांसी की सिरप या सर्दी-जुकाम की दवा नहीं दी जानी चाहिए। यही नहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के लिए दवाओं के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारियों और डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा है। एक अधिकारी ने बताया कि अन्य राज्यों में बच्चों की मौतों के कारण जिन दवा कंपनियों पर सवाल उठ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में उनका कोई सरकारी आपूर्ति अनुबंध नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को कोई कफ सिरप या सर्दी-ज़ुकाम की दवा नह...