रायपुर, दिसम्बर 25 -- छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना जताई है। खासकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में घने कोहरे की संभावना है। छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की बात कही है। उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रह सकता है।शीतलहर, घना कोहरा और ठंड का ट्रिपल अटैक मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्...