नई दिल्ली, अगस्त 6 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और पुलिस में जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीजापुर जिले के पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से एक माओवादी का शव और हथियार बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जव...