नई दिल्ली, जून 19 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून के एक्टिव होने के साथ ही कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो रही है। दरअसल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मध्य छत्तीसगढ़ को पार कर उत्तरी छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद ही प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज हो गईं थीं, इसके साथ ही अब मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम बन चुका है और इसी वजह से बीते दो दिनों से राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी तो ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात हुई। पिछले 24 घंटों में जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। उधर मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होन...