रायपुर, अक्टूबर 22 -- बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले 4 दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं गुरुवार को प्रदेश के गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है। इसी तरह शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बरसात होने की संभावना है। बीते दिन की बात करें तो रायपुर में 5 मिमी बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। विभाग ने 3 दिनों क...