संभल, दिसम्बर 30 -- छत्तीसगढ़ पुलिस ने थाना बनियाठेर क्षेत्र के अशोक नगर व गुमथल गांव में सोमवार को दविश दी। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जनपद दुर्ग के थाना मोहननगर क्षेत्र में पिछले दिनों एक शादी समारोह वाले घर में चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना मोहननगर थाने में कराई गई थी। इसके बाद थाना मोहन नगर पुलिस जांच में जुट गई । जांच के दौरान थाना बनियाठेर क्षेत्र के अशोक नगर व गांव गुमथल युवकों के शामिल होने जानकारी हुई। इसमें एक सर्राफा व्यवसायी बताया जा रहा है। थाना मोहननगर पुलिस सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना बनियाठेर पहुंची और आमद कराने के बाद थाना क्षेत्र के गांव देवरखेड़ा के मोहल्ला अशोक नगर में एक सर्राफ और गांव गुमथल के एक घर में दबिश दी। दो लोगों ...