रायपुर, अक्टूबर 9 -- छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के पहले सप्ताह झमाझम भारी बारिश के बाद अब तेज बारिश में कमी आई है, लेकिन मॉनसूनी गतिविधियों का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 22 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के मुख्य इलाके दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। राजधानी रायपुर में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नारायणपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद,...