रायपुर, अगस्त 14 -- बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में झमाझम बारिश हुई है। निम्न दाब का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में दिख रहा है। इधर मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में दिखाई दे सकता है। पश्चिम-मध्य और इससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से अगले सप्ताह भर तक छत्तीसगढ़ की कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने गुरुवार को दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में गरज-चमक के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाज...