रायपुर, अगस्त 21 -- बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक्टिविटी तेज हो गई हैं। निम्न दाब का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिलों में दिख रहा है। इधर मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। बस्तर और छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा, आंध्र प्रदेश जिले में भारी बारिश से शबरी और गोदावरी नदी उफान पर हैं। उधर तेलंगाना के बांध से बड़े पैमाने पर छोड़े गए पानी के चलते बीजापुर जिले से लगी सिरोंचा तहसील में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बिलासपुर जिले में दो लोगों की मौत हो गई है और 4 महिलाएं घायल भी हुई हैं। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा...