रायपुर, जून 26 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी गतिविधियां लगातार सक्रिय हैं, इस दौरान उत्तर व दक्षिणी छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, बस्तर संभाग और रायपुर संभाग के जिलों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान यहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। लगातार बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई है। आगामी 6 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। रायपुर ...