राजनांदगांव, अगस्त 15 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे ने छह दोस्तों की जिंदगी छीन ली। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे बाघनदी पुलिस स्टेशन के चिरचरी गांव के पास हुआ। सात दोस्त इंदौर से एक रोड ट्रिप पर निकले थे, वे अपनी कार में ओडिशा की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।इंदौर से पुरी जा रहे थे सातों दोस्त ये सात दोस्त, जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच थी, इंदौर से निकलकर पहले उज्जैन गए और फिर पुरी की ओर बढ़ रहे थे। उनके दिलों में घूमने-फिरने की उमंग थी, लेकिन रास्ते में एक भयानक हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया। पुलिस के मुताबिक, कार ड्राइवर को शायद झपकी आ गई, जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लो...