बेमेतरा, अगस्त 7 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक खेत में उस वक्त अचानक बहुत गहरा गड्ढा बन गया जब खेत का मालिक वहां टहल रहा था। यह अजीबोगरीब और डरावनी घटना जिले के कुरूद ग्राम में गुरुवार की सुबह हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के किसान लाला साहू ने बताया कि खेत में अचानक जमीन धंस गई जिससे लगभग 25 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा विशाल गड्ढा बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान लाला साहू रोज की तरह अपने खेत पर टहल रहे थे, तभी अचानक एक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब वे उस दिशा में बढ़े तो देखा कि जमीन धीरे-धीरे धंस रही है और कुछ ही देर में एक बड़ा गड्ढा बन चुका था। इस रहस्यमयी घटना से गांव में दहशत का माहौल है और हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ये हुआ कैसे? घटना की सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण भी म...