छपरा, अक्टूबर 28 -- मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका पिता ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप नगरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी अर्सलान अंसारी (21 वर्ष) की मौत ने पूरे गांव को शोक और आक्रोश में डूबा दिया है। अर्सलान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएससी (फिजिक्स) तृतीय वर्ष का छात्र था और स्वामी विवेकानंद हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। वह 21 अक्टूबर से लापता था। परिजनों ने हॉस्टल वार्डन व यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 23 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी के पास स्थित तालाब में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर अर्सलान के पिता अर्शद अय्यूब अंसारी और भाई गौहर अंसारी बिलासपुर पहुंचे। कपड़ों से पहचान करने के बाद शव की पुष्...