धमतरी, अक्टूबर 5 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीनसत्ती स्थित शीतला मंदिर परिसर के शिवालय में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग तोड़ दिया। इससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मंदिर परिसर में शिवलिंग को रात के समय एक युवक ने तोड़ दिया। यही नहीं शिवलिंग को मंदिर से बाहर ले जाया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने वारदात देखी तो हैरान रह गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के गांव तेलीनसत्ती में स्थित शीतला मंदिर परिसर के शिवालय में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। रात के समय एक युवक ने मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग को तोड़ा और उसे मंदिर से बाहर ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब ग्रा...