रायपुर, जून 18 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर भी चल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां कुछ इलाकों में जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। इसके साथ ही 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बल...